corona testing

फोटो: Time Magazine

कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों को अगले 10 महीने तक संक्रमण का खतरा कम

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन(यूसीएल) के अनुसार कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों में संक्रमण का खतरा 10 महीने तक कम रहता है। द लैंसेट हेल्दी लॉन्गविटी में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे, उनमें संक्रमित होने का खतरा अन्य लोगों की अपेक्षा 85 फीसद तक कम था। प्रमुख शोधकर्ता मारिया क्रिटिकोव ने कहा कि, 'कोरोना से दोबारा संक्रमित होने का खतरा बहुत कम प्रतीत होता है और यह अच्छी खबर है'।

शुक्र, 04 जून 2021 - 09:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, coronavirus recovery rate, covid positive, Research Study

Courtesy: Jagran

heart attack

फोटो: Parkview Health

कोरोना से रिकवर हुए लोगों में से लगभग 70% को मायोकार्डिटिस की समस्या

कोरोना से रिकवर होने वाले 70 फीसदी लोगों में मायोकार्डिटिस यानि हृदय की मांसपेशियों में सूजन की समस्या सामने आ रही है। पिछले साल हुई एक स्टडी के अनुसार कोरोना से रिकवर होने वाले 70% से अधिक लोगों को दिल से जुड़ी समस्याएं हुई हैं, जैसे- सांस लेने में दिक्कत होना, सीने में दर्द, पल्स रेट का बढ़ना या फिर घटना इत्यादि। ब्लड प्रेशर या शुगर के मरीज़ों और मोटे लोगों में दिल की बीमारी का रिस्क अधिक होता है।

शनि, 22 मई 2021 - 09:40 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, Research Study, Heart Health, coronavirus recovery rate

Courtesy: Dainik Bhaskar

Sars Corona Virus-India

फोटोः New Straits Times

पिछले 24 घंटों में सामने आये कोरोना के 20 हज़ार से ज़्यादा मामले, दैनिक मामलों में भी आई बढ़त

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में फिर से एक बार बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 20,346 नए केस सामने आए हैं। यह आकड़ा जनवरी 6 को 18,088 था जिसके बाद जनवरी 7 को इसमें बढ़त देखने को मिली है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,00,16,859 पहुंच गई है और कोरोना से अभी तक 1,50,336 लोग अपनी जान गंवा बैठें हैं। 

गुरु, 07 जनवरी 2021 - 11:23 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, corona daily update, coronavirus recovery rate

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Coronavirus-Daily Cases-India

फोटोः NDTVCORONAVIRUS

कोरोनावायरस- 24 घंटो में दर्ज हुए सिर्फ 24 हज़ार नए केस, दैनिक मामलो में आ रही है गिरावट

भारत में दिसंबर 17 को पिछले 24 घंटो में 24,010 नए मामले सामने आये है। देश में कोरोना से संक्रमित दैनिक मामलो में तेज़ी से गिरावट देखने को मिल रही है। देश में कोरोना के दैनिक मामले अब कुछ समय से 30 हज़ार से ऊपर नहीं गए है, जो एक अच्छा संकेत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगो का आंकड़ा बढ़ कर 99,56,558 हो चुका है। साथ ही देश का रिकवरी दर बढ़ कर 95% से ज़्यादा हो गई है।

गुरु, 17 दिसम्बर 2020 - 01:49 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, India Coronavirus, coronavirus recovery rate

Courtesy: AMARUJALA NEWS

coronavirus daily update

फोटो:THE NEW INDIAN EXPRESS

कोरोना की रफ़्तार में आयी कमी, पिछले 24 घंटों में सामने आए 29,164 नए मरीज

भारत देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 88 लाख के ऊपर पहुंच चुका है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच सबसे राहत की बात यह कि अब धीरे धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में 29,164 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 88,74,291 पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 449 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। अभी तक 1,30,519 लोग कोरोना से जंग हार चुके है।

मंगल, 17 नवंबर 2020 - 11:35 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Coronavirus, coronavirus recovery rate, Coronavirus Pandemic

Courtesy: DAILYHUNT