
फोटो: Parkview Health
कोरोना से रिकवर हुए लोगों में से लगभग 70% को मायोकार्डिटिस की समस्या
कोरोना से रिकवर होने वाले 70 फीसदी लोगों में मायोकार्डिटिस यानि हृदय की मांसपेशियों में सूजन की समस्या सामने आ रही है। पिछले साल हुई एक स्टडी के अनुसार कोरोना से रिकवर होने वाले 70% से अधिक लोगों को दिल से जुड़ी समस्याएं हुई हैं, जैसे- सांस लेने में दिक्कत होना, सीने में दर्द, पल्स रेट का बढ़ना या फिर घटना इत्यादि। ब्लड प्रेशर या शुगर के मरीज़ों और मोटे लोगों में दिल की बीमारी का रिस्क अधिक होता है।