WHO

फोटो: The Siasat Daily

WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर किया एक नया दावा, विभिन्न देशवासियों को किया अलर्ट

ब्रिटेन में आये कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर विश्व में डर बढ़ता जा रहा है, और अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि यह नया स्ट्रेन 41 देशों में फ़ैल चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि, ''फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है, ताकि नए स्ट्रेन को रोका जा सके।'' इस नए कोरोना वायरस वैरिएंट में N501Y नाम का म्‍यूटेशन हुआ है, जिस वजह से शरीर में कोशिकाओं पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

बुध, 06 जनवरी 2021 - 03:05 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: WHO, Britain lockdown, Boris Johnson, Covid-Strain

Courtesy: JAGRAN NEWS

Matt Hancock

फोटो: New Statesman

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए स्ट्रेन को लेकर चिंतित हैं, ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाया गया है, इस बात पर जनवरी 4 को ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा है कि, ''दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोना वायरस का नया वैरियंट, ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है।'' उन्होंने बताया कि, वह अफ्रीका में पाए गए इस वैरिएंट को लेकर बेहद चिंता में है, और इसलिए उहोंने दक्षिण अफ्रीका से सभी उड़ानों को प्रतिबंधित करने के लिए कार्रवाई भी की है।

सोम, 04 जनवरी 2021 - 04:22 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Covid-Strain, Britain, British Health Secretary, Matt Hancock

Courtesy: JAGRAN NEWS