Cowin Portal

फोटो: India Tv

वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलती होने पर कोविन पोर्टल के ज़रिए कर सकते हैं सुधार

वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलती होने पर कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) के ज़रिए सुधार किया जा सकेगा। कोरोना के टीकाकरण में मुख्य भूमिका निभा रहे कोविन पोर्टल को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। अब यदि किसी के वैक्सीन सर्टिफिकेट में कोई त्रुटि है, तो कोविन पोर्टल पर जाकर उसे तुरंत सुधारा जा सकता है। हालांकि इसमें बार- बार अपडेट या सही किए जाने का विकल्प फिलहाल अभी उपलब्ध नहीं है।

बुध, 09 जून 2021 - 07:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: cowin helpline, CoWIN App, Vaccination, Coronavirus Vaccine Certificate

Courtesy: Jagran News

Cowin

फोटो: The Economic Times

अब कोविन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी बुक करा पाएंगे वैक्सीन के लिए स्लॉट

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब कोविन हेल्पलाइन नंबर 1075 से स्लॉट बुक किया जा सकेगा। यह सुविधा गांव और उन लोगों को देखते हुए दी गई है, जिन्हें कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कराने में परेशानी आ रही थी या जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से पहले अपने पास एक आईडी कार्ड जरूर रखें। आपसे इसका नंबर पूछा जाएगा। जिसके बाद आपको स्लॉट दे दिया जाएगा।

सोम, 31 मई 2021 - 08:35 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: CoWIN App, Corona Vaccine, slot book, cowin helpline

Courtesy: Amarujala News