फोटो: Tour My India
गंगा पर चलने वाला क्रूज अब काशी से प्रयागराज तक जाएगा
उत्तर प्रदेश सरकार गंगा पर चलने वाले क्रूज को काशी से मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज तक चलाने की तैयारी कर रही है। इस यात्रा का दायरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर बढ़ाया जा रहा है। सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू कर दिया है। क्रूज पर पर्यटकों को संगीत के साथ बनारसी खान-पान का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। क्रूज का दायरा बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
Tags: Ganga, UP government, cruise
Courtesy: AajTak News