Dabur Toothpaste

फोटो: Kart 2 Home

कागज की पैकिंग खत्म कर सालाना 150 टन कागज बचाएगा डाबर टूथपेस्ट

देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी डाबर ने अपने टूथपेस्ट से कागज की पैकिंग को खत्म करने का निर्णय लिया है। अब बाजार में डाबर टूथपेस्ट सिर्फ ट्यूब के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक टूथपेस्ट से कागज की पैकिंग हटने के बाद हर साल 150 टन कागज की बचत होगी। इससे पहले डव साबुन, पॉन्ड्स, मदर डेयरी जैसी कंपनियों ने भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ऐसे कदम उठाए थे।

बुध, 23 जून 2021 - 05:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Dabur, Dabur Toothpaste, business, environment

Courtesy: India TV