Dark Mode

फोटो: DEV

डार्क मोड के बाद भी होता है आंखों को नुकसान, सिर्फ खास स्क्रीन में बचती है बैटरी

डार्क मोड फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बैटरी की बचत करता है साथ ही आंखों की जलन और बाकी दिक्कतों को कम करने में सहायक है। लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है डार्क मोड से बैटरी तब ही बचती है जब स्क्रीन OLED हो। आंख रोग विशेषज्ञ ब्रायन एम. डिब्रोफ ने बताया कि डार्क मोड यह आई स्ट्रेन जैसे सिर दर्द और आंखों में नम की कमी को रोकने में कारगर नहीं है। हालांकि डॉर्क मोड ब्लू लाइट के उत्सर्जन को कम कर देता है जिससे आंखों को राहत मिलती है।

रवि, 21 फ़रवरी 2021 - 03:41 PM / by Pranjal Pandey

Tags: dark mode, OLED display, eye care, Blue light

Courtesy: Jagran

Fb Dark Mode

फोटो: About Facebook

फेसबुक लेकर आया अपने अपडेट में 'डार्क मोड' ऑप्शन

सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप फेसबुक ने अब अपने एप में एक नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट में 'डार्क मोड' को रोलआउट कर दिया है, और अब सभी यूज़र्स इस डार्क मोड के ऑप्शन का उपयोग कर सकेंगे। Jane Manchun ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इस नए अपडेट के बारे में घोषणा कर दी है। सभी यूज़र्स अपने एप को अपडेट करने के बाद इस डार्क मोड ऑप्शन इस्तेमाल कर पाएंगे। 

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 01:45 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Facebook, dark mode, Social Media

Courtesy: JAGRAN NEWS