फोटो: Scroll.in
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर को मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों में दीपक चाहर नहीं खेलेंगे। पीठ दर्द के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मुकाबला अब अक्टूबर नौ को खेला जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दीपक चाहर बोर्ड की चिकित्सा दल की निगरानी में इलाज करा रहे है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन की अगुवाई में टीम खेल रही है।
Tags: Deepak Chahar, Washington Sundar, Indian Team, sports
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: MSN News
टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका वनडे से बाहर दीपक चाहर; बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल होंगे शमी
लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान टखने की चोट के कारण सीनियर सीमर दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों से चूकने की संभावना है। एक सूत्र ने बताया कि,‘‘दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। यह टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं।’
Tags: Deepak Chahar, odis, ankle injury, shami, bumrah
Courtesy: India TV
फ़ोटो: Indian express
बीमार होने के चलते एशिया कप से बाहर हुए आवेश खान, दीपक चाहर को मिली जगह
भारतीय खेमे के तेज गेंदबाज आवेश खान को बीमारी होने के चलते एशिया कप से बाहर कर दिया गया है। वहीं, बीसीसीआई ने खान की जगह तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में जगह दी है। हालांकि आवेश खान एशिया कप में खेले गए दो मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। बता दें कि इससे पहले ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा भी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हुए है।
Tags: Avesh khan, asia cup 2022, Deepak Chahar, Injured
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Janbharat
जया भारद्वाज संग शादी के बंधन में बंधे भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग जून 1 की शाम आगरा के फाइव स्टार होटल "जेपी पैलेस" में शादी के बंधन में बंध गए हैं। इससे पहले मई 31 की शाम दीपक और जया की मेंहदी और संगीत के रस्म की तस्वीरें भी सामने आई थी। वहीं, जानकारी है कि शादी के बाद अब रिसेप्शन का कार्यक्रम दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल के कमल महल में होगा।
Tags: jaya bhardwaj, Deepak Chahar, Marriage, Indian Cricket Team
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: jansatta
जून 1 के दिन शादी के बंधन में बंधेगे क्रिकेटर दीपक चहर
भारतीय गेंदबाज दीपक चहर जून 1 को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। चहर और जया की शादी उत्तरप्रदेश के आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में होने जा रही है जिसमें मई 31 की शाम मेंहदी और संगीत की रस्म भी संपन्न हुई है। बता दें कि दीपक और जया लंबे समय से रिलेशनशिप में है। बीते आईपीएल सीजन के दौरान दीपक ने जया को स्टेडियम में प्रोपोज किया था।
Tags: Deepak Chahar, jaya bhardwaj, Wedding
Courtesy: Amar ujala
फोटो: One India
सामने आयी दीपक चाहर की शादी की तारीख
क्रिकेटर दीपक चाहर जून 1 को अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। शादी की रस्में मई 31 से शुरू होंगी। शादी में क्रिकेटरों के साथ कई वीआईपी भी हिस्सा लेंगे। दीपक ने पिछले साल दुबई में IPL मैच के बीच में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया था और दोनों ने भरे स्टेडियम में अंगूठी पहनकर सगाई की थी। आजकल सोशल मीडिया पर दीपक की शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है।… read-more
Tags: Cricketer, Deepak Chahar, married, jaya bhardwaj
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Bridge
दीपक चाहर हुए आईपीएल से बाहर, चेन्नई को झटका
आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर अब आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं होंगे। चोट लगने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर निकलना पड़ा है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चेन्नई ने दीपक को तीन सालों के लिए खरीदा है। गौरतलब है कि दीपक न सिर्फ अच्छे गेंदबाज हैं बल्कि निचले क्रम के शानदार बल्लेबाज भी है।
Tags: Deepak Chahar, IPL, cricket ipl, Chennai Super Kings
Courtesy: Zee News
फोटोः Ndtv sports
चेन्नई सुपर किंग्स के दो स्टार प्लेयर्स के बाहर होने से बढ़ सकती है MS Dhoni की मुश्किलें
IPL 2022 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की वजह से भारत-श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए हैं। उधर दीपक चाहर के भी IPL में खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। चेन्नई के दो खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी होने के कारण एमएस धोनी की परेशानी काफी बढ़ गई है। दोनों ही खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाज़ी पारी खेलते हैं, जिनकी कमी चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में चुकानी पड़ सकती है।
Tags: Cricket, IPL, MS DHONI, Rituraj Gaikwad, Deepak Chahar
Courtesy: Zee News
फोटो: Business Standard
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीती सीरीज, चमके दीपक चाहर
भारत ने जुलाई 20 को खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम लगातार विकेट खोने से एक वक्त मुश्किल में थी, लेकिन दीपक चाहर की नाबाद 69 रनों की बदौलत भारत ने मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।
Tags: india cricket, Sri Lanka Cricket, Deepak Chahar, sports
Courtesy: Aaj Tak News