Rajnath Singh

फोटो: News 18

सैन्य पेंशनभोगियों के लिए बनाया खास पोर्टल, पूर्व कर्मचारियों को मिलेगी मदद

पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन की समस्या का निस्तारण करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने पूर्व सैनिक दिवस पर जनवरी 14 को ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये पोर्टल पूर्व सैनिकों को पूर्व सैनिक कल्याण विभाग से सीधे संपर्क का मौका देगा। उन्होंने कहा कि ये पोर्टल पेंशनभोगियो के लिए सहायता देगा। पोर्टल पर आवेदनकर्ता आवेदन की पुष्टि और ट्रैकिंग स्थिति का पता लगा सकेंगे।

शुक्र, 14 जनवरी 2022 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Rajnath Singh, Armed Forces

Courtesy: TV9 Hindi

Rajnath Singh

फोटो: Zee News

सैन्य उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहेगा देश: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिसंबर 18 को जानकारी दी कि कई सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए अब भारत में ही सैन्य मंच तैयार होंगे। भारत को सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक सैन्य हार्डवेयर का उत्पादन देश में करना होगा। उन्होंने कहा कि अब देश में ही सैन्य मंच, हथियार और गोला बारुद का उत्पादन किया जाएगा। अब कम मेक इंडिया, कम मेक फॉर इंडिया और कम मेक फॉर द वर्ल्ड पर जोर दिया जा रहा है।

शनि, 18 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Rajnath Singh, Defence Minister Rajnath Singh, Defence Ministry

Courtesy: News 18 Hindi

Rajnath Singh

फोटो: Decan Herald

मोदी के पीएम बनने के बाद नहीं हुआ कोई बड़ा आतंकी हमला: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी के पीएम बनने के बाद कोई बड़ा आतंकी हमला ना होने की बात कही है। दरअसल, राजनाथ सिंह भाजपा की तीन दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के संदर्भ में नर्मदा जिले के केवड़िया गए हुए हैं। जहां सितंबर दो को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार आने के बाद से आतंकवादियों के डरने तथा जम्मू कश्मीर को छोड़कर देश में कहीं भी बड़े आतंकी हमला ना होने की बात कही है।

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Bhartiya Janta Party, party meeting, PM Narendra Modi

Courtesy: Web Duniya

Rajnath Singh

फोटो: TV9Hindi

सुरक्षा संबंधी हर स्थिति से निपटने को तैयार है भारत: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगस्त 28 को तमिलनाडु दौरे के दौरान अफगान स्थिति को देखते हुए भारत की सुरक्षा के संबंध में बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारत के हर स्थिति से निपटने की बात कही है। साथ ही उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का लाभ उठाते हुए नए अवसरों का फायदा उठाने के बाद भी बोली है। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय तटरक्षक दल में निगरानी पोत विग्रह के शामिल होने पर तमिलनाडु दौरे पर हैं।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Tamilnadu, Afganistan crisis, Indian Coast Guard

Courtesy: Jagran News

Rajnath Singh

फोटोः Times Now

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगस्त 29 को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के कार्यक्रम में पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उसे चुनौती दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा, भारत अपनी जमीन के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर टेररिज्म को उनके ही घर में खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि हमारी ताकत के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर सफल हुआ है। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 05:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Pakistan, Terrorism, India

Courtesy: Dainik bhaskar

Ordnance Factory Board

फोटो: The Print

7 कॉर्पोरेट संस्थाओं में विभाजित हुआ आयुध निर्माणी बोर्ड

200 साल पुराने आयुध निर्माणी बोर्ड को अब सरकार ने सात कॉर्पोरेट संस्थाओं में विभाजित करने की मंजूरी दे दी है। ओएफबी ने 41 गोला-बारूद और रक्षा उपकरण सुविधाओं की देखभाल के लिए 70,000 कर्मचारियों को रखा है, जिनकी सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पेंशन देनदारियों को सरकार द्वारा वहन किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

शुक्र, 18 जून 2021 - 01:52 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ordnance factory board, Central Government, Defence Minister Rajnath Singh

Rajnath singh

फ़ोटो: Outlook India

असम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया 12 सड़कों का उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जून 17 को असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 12 सड़कों का उद्घाटन किया। यह सड़क BRO द्वारा निर्मित की गयी है। उन्होंने कहा कि 12 रोड परियोजनाओं को एक साथ राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। कई देशों के साथ इस इलाक़े की सीमाएं लगती हैं। विकास के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है।

गुरु, 17 जून 2021 - 04:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: BRO, Defence Minister Rajnath Singh, Ministry of defense, Assam

Courtesy: Jagran News

Ramnath Kovind

फोटो: The Hindu

आईसीयू से विशेष कमरे में शिफ्ट हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति भवन द्वारा जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में अब सुधार आने लगा है। जिसके चलते उन्हें ऐम्स के आईसीयू से विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। मार्च 30 को उनकी बाईपास सर्जरी की गई थी। जिसके सफलतापूर्वक संपन्न होने की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए दी थी। उन्होंने सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों को बधाई दी थी और राष्ट्रपति के जल्द ठीक होने की कामना की थी।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 04:39 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: RamNath Kovind, AIIMS Delhi, President, Defence Minister Rajnath Singh

Courtesy: Jagran News

New utility helicopter

फोटो: NewsTrack Live.com

भारतीय नौसेना ने नए यूटिलिटी हेलीकॉप्टर्स को लीज़ पर लेने का किया फैसला

भारतीय नौसेना ने अपने जंगी जहाजों के लिए नए यूटिलिटी हेलीकॉप्टर्स (एनयूएच) को दो साल की अवधि के लिए लीज़ पर लेने का फैसला किया है ताकि 111 ऐसे चॉपर्स जो रणनीतिक साझेदारी के तहत कई कारणों से फंसे हुए है उसकी कमी को जल्द ही पूरा किया जा सके। वहीं लीज़ की कीमत प्रति चॉपर 40 लाख से लेकर 3.4 करोड़ रुपए प्रति माह है। एनयूएच का इस्तेमाल खोज और रेस्क्यू, आकस्मिक निकासी और कम तीव्रता वाले समुद्री संचालन में होता है। 

बुध, 31 मार्च 2021 - 05:28 PM / by Shruti

Tags: Indian Navy, New Utility helicopter, lease, Defence Minister Rajnath Singh, Defence

Courtesy: The Print News

Lloyd Austin

फोटो: India TV News

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तीन दिन के दौरे पर आएँगे भारत

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन तीन दिनों के भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। चीन के आक्रमक रवैये को देखते हुए भारत के लिए ऑस्टिन का यह दौरा काफी खास है। मार्च 19 को भारत पहुंच कर लॉयड रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के तरीके, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन से निपटने पर चर्चा करेंगे। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन मार्च 20 को नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि अर्पित… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 05:09 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Indian-American, Defence deal, Lloyd Austin

Courtesy: Jagran News