Devon Conway

फोटो: Outlook India

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने तोड़ा गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन डेब्यू कर रहे कीवी खिलाड़ी डेवोन कॉनवे ने शानदार 136 की पारी खेली और टीम को 243 रनों के पार पहुंचाया। इस पारी के साथ उन्होंने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 25 साल पुराने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा 131 रन बनाने का रिकॉड तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने पहले दिन की समाप्ति पर तीन विकेट खोकर 243 रन बना दिए हैं।

गुरु, 03 जून 2021 - 02:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Sports news, devon conway, New Zealand Cricket, Saurav Ganguly

Courtesy: IndiaTv

Devon Conway

फ़ोटो: Wisden

NZ VS AUS : न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ने खेली 99 रनों की ज़बरदस्त पारी, आईपीएल में रहे थे अनसोल्ड

आईपीएल में अनसोल्ड रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कोनवे ने अपनी चमत्कारी पारी से पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर कर लिया है। 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले  मुकाबले में महज 59 गेंदों पर 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। आईपीएल में डेवोन कोनवे का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने इन्हें नही ख़रीदा इसपर आर.अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा "डेवोन कोनवे चार दिन… read-more

सोम, 22 फ़रवरी 2021 - 05:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: New Zealand Cricket Board, Cricket, cricket t20, VIVO IPL, devon conway

Courtesy: NDTV