Dilip Ray

फोटो: Odisha Bytes

कोयला घोटाले में दोषी साबित हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे

कोयला घोटाला मामले में अदालत ने अक्टूबर 6 को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को दोषी करार ठहराया है। विशेष न्यायधीश भारत पराशर ने दिलीप रे को आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के लिए दोषी करार दिया है। यह केस झारखंड में वर्ष 1999 में हुए कोयला ब्लॉक के आवंटना की अनियमितता से जुड़ा हुआ है। अब अक्टूबर 14 को दिलीप रे की सजा के ऊपर सुनवाई की जाएगी। 

मंगल, 06 अक्टूबर 2020 - 12:18 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Dilip Ray, former union minister, Coal Scam Case

Courtesy: JAGRAN NEWS