Abhishek Banerjees Wife

फोटो: Punjab Kesari

बंगाल कोयला घोटाला मामले में आज ईडी के सामने पेश होंगी टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी। उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में "लुकआउट" नोटिस के कारण यूएई जाने वाली उड़ान में सवार होने से रोका गया था। केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी हवाई अड्डे पर रुजीरा को 8 जून को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन सौंपा गया था। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उनके परिवार ने कोई गलती नहीं की है। 

गुरु, 08 जून 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: West Bengal, Coal Scam Case, tmc mp abhishek banerjee wife, ED

Courtesy: ABP Live

Abhishek Banerjee and Rujira Banerjee

फोटोः INDIA Speaks

कोयला घोटाला में फंसे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, ईडी करेगी पूछताछ

ED ने पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल के TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को सितम्बर 6 और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को सितम्बर 1 को बुलाया है। ED ने दोनों से बैंक डिटेल भी लाने को कहा है। इन दोनों पर यह आरोप है कि इन्होंने कोयला घोटाला में शामिल कंपनियों और उससे जुड़े लोगों से अपनी कंपनी में फंड ट्रांसफर करवाया है। पिता अमित बनर्जी भी उनमें से एक कंपनी के डायरेक्टर हैं। कोयला घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। 

शनि, 28 अगस्त 2021 - 06:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: West Bengal, Coal Scam Case, Abhishek Banerjee, ED

Courtesy: NDTV NEWS

Coal Scam

फोटोः Scroll.in

चतरा कोयला घोटाला मामलें में सीबीआई ने की छापेमारी

झारखंड चतरा के आम्रपाली प्रोजेक्ट से कोयला घोटाला मामलें में सीबीआई द्वारा अगस्त 26 को चतरा, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में सीबीआई को अपराधियों के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई ने दस्तावेज और कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई ने छापेमारी में ज्वाइंट वेंचर कंपनी के संचालक के कोलकाता और गुजरात स्थित ठिकानों से मिली नकदी को भी जब्त कर लिया है।

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 03:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Jharkhand, Chatra, Coal Scam Case, CBI

Courtesy: prabhat khabar

Coal Scam Case

फोटो: Zee News

कोयला घोटाला मामले में CBI और ED ने तृणमूल के करीबियों के 15 ठिकानों पर मारा छापा

पश्चिम बंगाल: कोयला घोटाले मामले में CBI और ED ने व्यापारियों, अफसरों और तृणमूल नेताओं के 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इसमें साउथ-कोलकाता, आसनसोल स्थित घर-दफ्तरों पर छापे मारे गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार  जांच के दौरान ये पता चला है कि कोयला तस्करी के दौरान कई अफसरों और नेताओं ने घूस भी ली थी, इसलिए जल्द ही इनके यहां भी छापे मारे जा सकते हैं। CBI की टीम ने पिछले साल दिसंबर में इसी केस के सिलसिले में सीए गणेश बगारिया के दफ्तर में छापा… read-more

शुक्र, 26 फ़रवरी 2021 - 03:58 PM / by Shruti

Tags: Coal Scam Case, West Bengal, mamta banerjee, Trinamool Congress

Courtesy: Bhaskar News

Abhishek banerjee

फ़ोटो: Getty images

कोयला तस्करी मामलें में अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने भेजा समन, 24 घन्टे में होना है पेश

टीएमसी के सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला तस्करी मामलें के तहत सीबीआई ने समन भेजा है। जिसमें उन्हें 24 घन्टे के अंदर सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। इस मामलें में सीबीआई ने चोरी रैकेट के सरगना मांझी उर्फ लाला, अमित कुमार धर व कई अन्य नामजदों को चिन्हित किया है। वहीं,सीबीआई का कहना है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोरा क्षेत्रों में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खादानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त… read-more

सोम, 22 फ़रवरी 2021 - 11:19 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Abhishek Banerjee, TMC, Coal Scam Case, CBI

Courtesy: Punjab kesari

दिलीप रे

photo: Economics times

1999 में हुए झारखंड कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को हुई तीन साल की सजा

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 1999 में हुए झारखंड कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दिलीप रे के साथ-साथ कोयला मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप बनर्जी और नित्य नन्द गौतम को भी तीन साल की सजा सुनाई है और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दिलीप रे के पक्ष में रहे वकील मनु शर्मा ने जमानत के लिए अदालत जाने का फैसला लिया है।       

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 01:57 PM / by vikas prakash

Tags: corruption, CBI Court, Coal Scam Case

Courtesy: NDTV Hindi

Dilip Ray

फोटो: Odisha Bytes

कोयला घोटाले में दोषी साबित हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे

कोयला घोटाला मामले में अदालत ने अक्टूबर 6 को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को दोषी करार ठहराया है। विशेष न्यायधीश भारत पराशर ने दिलीप रे को आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के लिए दोषी करार दिया है। यह केस झारखंड में वर्ष 1999 में हुए कोयला ब्लॉक के आवंटना की अनियमितता से जुड़ा हुआ है। अब अक्टूबर 14 को दिलीप रे की सजा के ऊपर सुनवाई की जाएगी। 

मंगल, 06 अक्टूबर 2020 - 12:18 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Dilip Ray, former union minister, Coal Scam Case

Courtesy: JAGRAN NEWS