Dr. Michael Ryan-WHO

फोटोः The Irish Times

सेलिब्रेशन पर दोस्तों और परिजनों को गले लगने से बचे, हो सकते है कोरोना के शिकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर माइकल रयान ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष होने वाले सेलिब्रेशन के दौरान दोस्तों और रिश्तेदारों को गले न लगाएं क्योकि इससे कोरोना संक्रमण के और फैलने का खतरा है। डॉ रयान ने कोरोना संक्रमण से बिगड़ते अमेरिका के हालात पर फोकस करते हुए कहा कि अमेरिका में मौत के आकड़े बहुत परेशान करने वाले है। हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में दो लाख 80 हज़ार मौतें हो चुकी है।

गुरु, 10 दिसम्बर 2020 - 02:16 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: dr. michael ryan, WHO, Christmas

Courtesy: DAINIKBHASKAR

Dr. Michael Ryan

फोटोः CGTN

पहले से बड़े संकट में दुनिया, WHO ने कहा विश्व का हर दसवां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कोरोना महामारी पर गठित 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की मीटिंग को सम्बोधित करते समय कहा कि एक अनुमान के मुताबिक वर्त्तमान में दुनिया का हर दसवां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। साथ ही यह भी बताया की अभी जितने मामले सामने आए है, असल में कोरोना संक्रमितों की संख्या इससे 20 गुना ज़्यादा है। डॉ. रेयान के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी न आने के कारण विश्व अब… read-more

मंगल, 06 अक्टूबर 2020 - 05:21 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: WHO, Coronavirus, dr. michael ryan

Courtesy: ABPLIVE