Dwarf

फोटो: Zee News

दुनिया का ऐसा गांव, जहां सिर्फ 5 से 7 साल तक ही बढ़ती है बच्चों की लंबाई

चीन के शिचुआन प्रांत में एक ऐसा गांव है, जहां बच्चों के पैदा होने के 7 साल बाद उनकी लंबाई बढ़ना रुक जाती है। इसीलिए इस गांव की 50 फीसदी आबादी बौनी है। इस गांव नाम यांग्सी है। आज तक दुनिया का कोई भी वैज्ञानिक इसके पीछे का रहस्य नही जान पाया है। इसके अलावा बहुत से लोगो का कहना है कि गांव पर किसी बुरी शक्ति का साया है, और  यह गांव कई दशकों से शापित है।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 10:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: China, height, children, dwarf people

Courtesy: Zee News