फोटो: Aajtak
दिसंबर 31 तक पानी के बिलों पर देर से भुगतान सरचार्ज माफ करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 10 को कहा, उनकी सरकार दिसंबर 31 तक बकाया पानी के बिलों पर विलंब शुल्क माफ करेगी। उन्होंने कहा, केशोपुर और नजफगढ़ से 85 मिलियन गैलन सीवेज नजफगढ़ नाले में बहने से पहले साफ किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, "सरकार ने दिल्ली के लोगों को बकाया पानी के बिलों से राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। बकाया पानी के बिलों पर विलंब शुल्क दिसंबर 31 तक 100… read-more
Tags: decision, electricity bill, surcharge, Delhi Government
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: DNA India
बिजली की सब्सिडी लेने के लिए नया सिस्टम होगा लागू : दिल्ली
दिल्ली की जनता को सब्सिडी देने के लिए नया फॉर्म भरना होगा। सब्सिडी के संबंध में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया लेने के लिए प्रस्ताव भी तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक सब्सिडी की नई प्रणाली अक्टूबर एक से लागू होगी। इसके तहत उपभोक्ताओं के पास सब्सिडी छोड़ने और नहीं छोड़ने का विकल्प ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में दिया जाएगा। अब दिल्ली में जनता को सब्सिडी तभी मिलेगी जब वो इसे लेना चाहेंगे।
Tags: Delhi, Delhi Government, Electricity, electricity bill
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Geo.tv
पाकिस्तान पर बकाया है चीन का बिजली का बिल, कंपनियों ने दी चेतावनी
पाकिस्तानी अखबार "डॉन" ने खुलासा किया है कि चीन की 30 बिजली कंपनियों ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि अगर उसने बिजली के बकाया 300 अरब रुपये नहीं चुकाए तो वह बिजली सप्लाई बंद कर देंगे। दरअसल मई 9 को पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल की चीनी कंपनियों के साथ बैठक की हुई थी जिसमें उन्होंने उत्पादन अधिकतम स्तर पर बढ़ाने का आग्रह किया था। इस बैठक में कंपनियों के प्रतिनिधि इकबाल पर भड़क उठे थे।
Tags: China, Pakistan Government, electricity bill
Courtesy: Zeenews
फोटो: THE BETTER INDIA
लखनऊ के राकेश ने सौर उर्जा का इस्तेमाल कर किया 70% तक बिजली बिल में बचत
लखनऊ के रहने वाले राकेश कुमार वर्मा तीन सालों से सौर-ऊर्जा का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, जिसके कारण उनके घर का बिजली बिल 70% तक कम आता है। उनके घर में 10 से ज्यादा बल्ब-पंखों के अलावा छह एसी, दो फ्रिज और गीजर जैसे उपकरणों के साथ, चार इलेक्ट्रिक वाहन भी हैं। इन सब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के बावजूद राकेश के घर का मासिक बिजली बिल सिर्फ 4 हजार रुपए ही आता है।
Tags: Solar plant, electricity bill, saving, affordability
Courtesy: The Better India