फोटोः UP Kiran
वॉट्सऐप ग्रुप जॉइन करने के बाद महिला की मिली लाश: इंग्लैंड
इंग्लैंड के पोर्ट्सलैंड में एक 20 वर्ष की महिला की लाश मिली है। इस महिला ने हाल ही में वॉट्सऐप पर एक ग्रुप जॉइन किया था जहां सुसाइड करने की ट्रेनिंग दी जाती है। ग्रुप जॉइन करने के बाद ही महिला की लाश मिली है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों की भी लाश मिली है। पुलिस को जांच करने पर पता चला की तीन अन्य मृतक भी उस वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्य थे।
Tags: suicide news, england news, World news, joins whatsapp group
Courtesy: Hindustan News Hindi