Bitcoin

फोटो: The Guardian

फेक बिटकॉइन ऐप से गंवाए 6 लाख अमेरिकी डॉलर

खबरों के मुताबिक एक आईफोन यूजर फिलिप क्रिस्टोडौलू ने एप्पल प्ले स्टोर से फेक बिटकॉइन ऐप Trezor डाऊनलोड करके अपनी बिटकॉइन सेविंग्स गवां दी। यूजर ने बिटकॉइन सेविंग्स की डिटेल्स जानने के लिए ऐप डाउनलोड किया था पर जैसे ही उसने अपनी आईडी-पासवर्ड सबमिट की उसका एकाउंट खाली हो चुका था। इस मामले में एप्पल ने कहा कि यह एक फेक क्रिप्टोकरेंसी ऐप निकला जिसका पता लगाने में एप्पल विफल रही। अब इस ऐप को एप्पल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 12:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: apple play store, Bitcoin, fake app, Cryptocurrency

Courtesy: Abp Live