Ragi Millet

फोटो: IndiaMart

फाइबर से भरपूर फूल है रागी, वजन घटाने में है मददगार

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी है कि डाइट में रागी जैसे अनाज को शामिल किया जाए। रागी को नचनी भी कहा जाता है जो कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन और विटामिन जैसे गुणों से युक्त है। इसे खाने से वेट लॉस के साथ कैलोरी कम करने में मदद मिलती है। इसके सेवन से पाचन गति धीमी होती है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है। रागी के आटे में फैट काफी कम मात्रा में होता है।

गुरु, 14 जुलाई 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Finger Millet, Health, weight, Weight Loss

Courtesy: news 18