lava

फोटो: The Mirror

तीन सालों से जमीन पर दहक रही आग, माइनस तापमान का भी नहीं असर: स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड के ईस्ट आयरशायर इलाके में एक फील्ड में तीन सालों से आग जल रही है। ये आग स्थानीय निवासियों के परेशानी का सबब बन चुकी है। स्थानीय नगर पालिका के मुताबिक ये आग पुराने कोयले की खान के कारण लगी है, जिसमें से धुआं निकल रहा है। जनवरी में इलाके का तापमान माइनस डिग्री में होने के बाद भी ये आग नहीं बूझती है। ये आग इतनी खतरनाक है कि इसमें कोई गिर जाए तो उसे बचा पाना मुश्किल होगा।

मंगल, 25 जनवरी 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Scotland, Massive Fire, Fire

Courtesy: NDTV

pushback truck

फोटो: Free Press Journal

मुंबई एयरपोर्ट पर पुशबैक वाहन में लगी आग, टला बड़ा हादसा

मुंबई एयरपोर्ट पर जनवरी 10 को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यहां रनवे पर एक पुशबैक वाहन में आग लग गई। मगर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा नहीं हो सका। ये पुशबैक वाहन एयरइंडिया का प्लेन खिंचने के लिए आया था। ये प्लेन मुंबई से जामनगर के लिए उड़ान भरने वाला था, जिसमें 85 यात्री सवार थे।… read-more

सोम, 10 जनवरी 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Airplane, Fire, Airport

Courtesy: ABP Live

surat fire

फोटोः Times Now

गुजरात के एक पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, फायर ब्रिगेड द्वारा राहत बचाव कार्य जारी

सूरत के कडोदरा इलाके में स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में अक्टूबर 18 की सुबह को आग लग गई। अचानक से आग लगने पर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे मजदूर भय के कारण अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से कूदने लगे। इस दुर्घटना में दो मजदूरों के मौत हो चुकी है। फायर ब्रिगेड द्वारा हाइड्रोलिक लिफ्ट से लोगों को नीचे उतारा गया। प्रशासन के अनुसार अब तक 125 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: surat packaging unit, Fire, RESCUE OPERATION, fire brigade

Courtesy: AajTak News

Fire In Packaging Factory

फोटो: Business Times

वरेली, कडोदरा में पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग; 2 मृत, 125 लोगों को बचाया गया: सूरत

गुजरात के सूरत जिले में अक्टूबर 18 को सुबह पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। करीब 125 लोगों को बचाया गया। घटना कडोदरा औद्योगिक क्षेत्र के वरेली में हुई। चिरायु पैकेजिंग कंपनी की पांचवीं मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे, जब सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। बारडोली डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक रूपल सोलंकी ने कहा, "घटना के बाद दो लोगों की मौत हो गई है।"

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 10:55 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Surat, packaging factory, Fire

Courtesy: One India

Blast In Textile Factory

फोटो: Business Times

कपड़ा फैक्ट्री में विस्फोट और भीषण आग: महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में सितंबर चार की सुबह एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में एक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अब बाहर निकाला जा रहा है। कदम ने कहा कि विस्फोट कारखाने की एक यूनिट में हुआ। उन्होंने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है।"

शनि, 04 सितंबर 2021 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Maharashtra, textile factory, Fire

Courtesy: Live Hindustan

Fire at Leamington Spa

फोटो: Daily Express

केमिकल प्लांट में भयानक आग, अंतरिक्ष से दिख रहा धुंए का गुबार

ब्रिटेन के शहर लेमिंगटन स्पा स्थित एक केमिकल प्लांट में ऐसी लगी की उसका धुंआ अंतरीक्ष से सैटेलाइट तस्वीरों में भी कैद हुआ। कैमिकल फैक्ट्री में तेज धमाका होने के बाद आग लगी जिसने भयानक रुप ले लिया। लगातार निकलता धुंआ 45 मील दूर से भी दिखा। भीषण आग के कारण आस पास के घरों को खाली कराया गया है। कोरोना के लिए जारी टेस्टिंग लैब को भी बंद कर दिया गया है।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Britain, Britain Report, Massive Fire, Fire

Courtesy: Zee News Hindi

Self Immolation

फोटो: The Tribune

सुप्रीम कोर्ट के गेट के सामने आग लगाने वाले युवक की मौत

प्रीम कोर्ट गेट के सामने अगस्त 16 को खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने वाले युवक-युवती में से युवक की आरएमएल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अभी युवती की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय युवती ने एक सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिस पर सुनवाई नहीं होने से दुखी होकर दोनों ने अगस्त 16 की दोपहर सुप्रीम कोर्ट ने गेट पर खुद को आग लगा ली थी।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 06:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Suicide, Supreme Court of India, Death, Fire, Justice

Courtesy: Amar Ujala News

Fire

फोटो: Amarujala News

बांग्लादेश में लगी भीषण आग में गयी बेगुनाहों की जान

बांग्लादेश की राजधानी "ढाका" से 15 मील पूर्व में एक औद्योगिक शहर (रूपगंज) में एक खाद्य कारखाने में भीषण आग लगने से गुरुवार को लगभग 43 लोगों की जान चली गई। हालांकि आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, अधिकारी वर्तमान में कुल हताहतों की संख्या निर्धारित करने के लिए एक खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। वहीं, कुछ फैक्ट्री कर्मचारियों के अनुसार फैक्ट्री में बहुत से लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Bangladesh, Dhaka, Fire

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Ins Vikramaditya

फोटो: Naval Technology

आग की लपटों में घिरा भारतीय नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य

भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य में मई 8 की सुबह आग लगने की खबर सामने आई है। नौसेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने नौसैनिकों के रहने के स्थान से धुआं उठता देखा, जिसके तुरंत बाद जहाज पर तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से किसी बड़े नुकसान की अभी खबर नहीं मिली है। बता दें , INS विक्रमादित्य फिलहाल कारवार बंदरगाह पर है।

शनि, 08 मई 2021 - 10:48 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: INS vikramaditya, Fire, Indian Navy, aircraft

Courtesy: Ndtv Hindi News

Nagpur Private Hospital

फोटो: NVP News

नागपुर: एक निजी अस्‍पताल में आग लगने से हुई चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र में नागपुर के वाडी इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर अप्रैल 09 की रात को लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। आईसीयू के एसी में शार्ट सर्किट होने के कारण ये आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल के कई वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए घटना में जान गवांने वाले और उनके परिजनों के लिए संवेदनाएं प्रकट करते हुए घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 03:49 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Maharashtra, Nagpur, Private Hospitals, Fire, people, Dead, Injured

Courtesy: Amarujala News