Flying Dragon

फोटो: DepositPhoto

चिली के वैज्ञानिकों ने खोजे 16 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अवशेष

चिली के वैज्ञानिकों ने अटाकामा रेगिस्तान से एक फ्लाइंग ड्रैगन के जीवाश्म की खोज की है। डायनासोर जुरासिक युग का एक प्राणी है। इससे पहले यह फ्लाइंग ड्रैगन की प्रजाति नॉर्थ और साउथ अमेरिका के बीच पाई गई थी। 16 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर घूमने वाले ड्रैगन की लंबी नुकीली पूंछ, पंख और उभरे हुए नुकीले दांत होते थे। दक्षिणी गोलार्ध में डायनासोर का जीवाशम खोजे जाने का यह पहला मामला सामने आया है। 

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 01:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Flying dragon, dinosaurs, fossil fuel, chile

Courtesy: Zee News hindi