Climate Change

फोटो: Patrika

2.6 डिग्री तापमान बढ़ने से सालाना भारतीय अर्थव्यवस्था को हो सकता है 27% का नुकसान

भारतीय अर्थव्यवस्था के 2.6 डिग्री तापमान बढ़ने से सालाना 27 फीसदी का नुकसान हो सकता है। स्विस रे के अध्ययन के अनुसार जी-7 देशों को औसतन नुकसान 8.5 फीसदी रहने का अनुमान है । विश्लेषण के अनुसार 2050 तक कनाडा की अर्थव्यवस्था में 6.9 फीसदी, फ्रांस में 10 फीसदी, इटली में 11.4 फीसदी, जापान में 9.1 फीसदी और अमेरिका की अर्थव्यवस्था में करीब 7.2 फीसदी की गिरावट आने की सम्भावना है।

मंगल, 08 जून 2021 - 03:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Indian Economy, G-7 Summit, Canada, Italy

Courtesy: Down To Earth