Go Air

फोटो: Business Standard

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों के लिए गो एयर का ऐलान, टिकट पर 20% मिलेगा डिस्काउंट

कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए गो एयर एयरलाइन कंपनी खास ऑफर के तहत डिस्काउंट दे रही है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को गो एयर टिकट की कीमत पर 20% की छूट दे रही है। कंपनी बेस फेयर पर यात्रियों को ये डिस्काउंट दे रही है। घरेलू यात्रा करने वाले यात्री इसका लाभ उठा पाएंगे। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए गो एयर की वेबसाइट से टिकट बुक करना होगा।

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Go air, RT-PCR test, Airlines, Coronavirus Vaccines

Courtesy: TV 9 Hindi

LG Manoj Sinha

फोटो: NewsOnAir

जम्‍मू से दिल्‍ली के लिए हुआ रात्रि उड़ान सेवा का शुभारंभ

जम्‍मू हवाई अड्डे से जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने रात्रि उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। मनोज सिन्‍हा ने जम्‍मू से दिल्‍ली के लिए गो एयर की देर रात की पहली उड़ान की वर्चुअल शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे जम्‍मू संभाग के निवासियों को राष्‍ट्रीय राजधानी और अन्‍य स्‍थानों की यात्रा में आसानी होगी। प्रशासन ने हाल में गो एयर के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर से फलों और सब्जियों के रियायती हवाई परिवहन सुविधा के लिए भी समझौता किया है।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 07:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Jammu and Kashmir, Go air, Airlines, Transportation, J&K Lieutenant Governor, Manoj Sinha

Courtesy: Amar Ujala News

Go air flight

फ़ोटो: Getty images

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पायलट को "गो एयर" कम्पनी ने किया नौकरी से बाहर

हाल ही में एयरलाइन्स कंपनी "गो एयर" के एक पायलट ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद टिप्पणीकार पायलट पर कार्रवाई करते हुए गो एयर कम्पनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। इस मामलें पर जनवरी 9 के दिन जारी किए अपने बयान में गो एयर ने कहा- "गो-एयर की जीरो टोलरेंस की नीति है और सभी कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों जिसमें सोशल मीडिया भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है।"

 … read-more

रवि, 10 जनवरी 2021 - 10:13 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Go air, Airlines, pilot, PM Modi

Courtesy: Aajtak news