YouTube Music App

फोटो: iTech Post

गूगल कंपनी ने बंद किया गूगल प्ले म्यूजिक एप

गूगल कंपनी ने अपनी गूगल प्ले म्यूजिक एप को बंद कर दिया है, जिस वजह से अब इस एप के यूज़र्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गूगल कंपनी ने अपने सभी यूज़र्स को सलाह देते हुए कहा है कि, गूगल प्ले म्यूजिक की जगह सभी यूट्यूब म्यूजिक एप का प्रयोग कर सकते हैं। गूगल कंपनी ने कहा है कि, ''Google Play Music यूजर्स को Youtube Music पर शिफ्ट कर दिया है, यहां आपको Google Play Music के सभी कंटेंट और अपनी प्ले लिस्ट मिल जाएगी।''

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 04:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, Google Play Music, YouTube Music App

Courtesy: JAGRAN NEWS