Incognito Mode

फ़ोटो: Quora

गूगल कंपनी पर लगा इन्कॉग्निटो मोड से लोगों की निगरानी करने का आरोप

एक अमेरिकी यूजर ने गूगल पर केस करते हुए आरोप लगाया है कि "गूगल अपने क्रोम ब्राउजर के जरिए इनकॉग्निटो मोड में भी लोगों को ट्रैक करती है।" इस मामले में गूगल पर पांच बिलियन डॉलर यानी करीब 36 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लग सकता है। यूजर के अनुसार गूगल का डेटा ट्रैकिंग का व्यापक बिजनेस है। यूजर यदि अपनी चीजों और सर्च को प्राइवेट रखना चाहता है तब भी गूगल उसे ट्रैक करता है। इस मामले पर गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम इसे देख रहे हैं और कम्पनी … read-more

सोम, 15 मार्च 2021 - 06:17 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Google incognito mode, Google Company, Trace Data on private Mode, Problems for Google Company, Case Filed

Courtesy: Dainik Bhaskar

Google-Australia

फोटो: Computerworld

गूगल ने ऑस्ट्रेलिया के नए कानून को लेकर ने दी अपने सर्च इंजन ब्लॉक करने की धमकी

गूगल कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में बने नए मीडिया भुगतान कानून के विवाद पर वहां अपना सर्च इंजन ब्लॉक करने की सरकार को धमकी दी है। गूगल कंपनी ने जनवरी 22 को ऑस्ट्रेलिया की सरकार को धमकी देकर कहा है कि ''अगर उसे समाचार के लिए स्थानीय प्रकाशकों के भुगतान के लिए मजबूर किया तो वह अपने सर्च इंजन के इस्तेमाल को ब्लॉक कर देगा।'' इस बात पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा की ''हम धमकियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।''

शुक्र, 22 जनवरी 2021 - 12:10 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Australia, PM Scott Morrison, Google, Google Company

Courtesy: JAGRAN NEWS

Google

फोटो: The Verge

गूगल ने Gmail, गूगल फोटोज और ड्राइव के यूज़र्स के लिए जारी की चेतावनी

गूगल कंपनी ने Gmail, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। गूगल कंपनी का कहना है की, ''अगर यूज़र्स कंपनी के नए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव कंटेंट को डिलीट किया जा सकता है।'' हालांकि, गूगल की तरफ से अगर किसी कंटेंट को डिलीट किया जाता है, तो वह पहले अपने यूज़र्स को सूचना देगा। गूगल की नई स्टोरेज पॉलिसीज को साल 2021 से लागू किया जाएगा।

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 03:13 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, google users, Gmail, Google Photos

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google

फोटो: The Verge

गूगल ने जारी किया गूगल क्रोम के लिए नया अपडेट

गूगल कंपनी की ओर से एंड्राइड यूज़र्स को हैकिंग जैसी खतरनाक प्रक्रियाओं से बचने के लिए चेतावनी दी है। गूगल कंपनी अपने सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google Chrome पर अपडेट जारी करता रहता है। लेकिन, फिरभी कई हैकर्स Chrome में सेंध लगा लेते हैं। इसलिए अब गूगल ने एक नया अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है की, ' नए अपडेट से ब्राउजर पर हैकिंग का खतरा अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।'

बुध, 04 नवंबर 2020 - 04:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, Google Chrome, google users

Courtesy: JAGRAN

YouTube Music App

फोटो: iTech Post

गूगल कंपनी ने बंद किया गूगल प्ले म्यूजिक एप

गूगल कंपनी ने अपनी गूगल प्ले म्यूजिक एप को बंद कर दिया है, जिस वजह से अब इस एप के यूज़र्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गूगल कंपनी ने अपने सभी यूज़र्स को सलाह देते हुए कहा है कि, गूगल प्ले म्यूजिक की जगह सभी यूट्यूब म्यूजिक एप का प्रयोग कर सकते हैं। गूगल कंपनी ने कहा है कि, ''Google Play Music यूजर्स को Youtube Music पर शिफ्ट कर दिया है, यहां आपको Google Play Music के सभी कंटेंट और अपनी प्ले लिस्ट मिल जाएगी।''

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 04:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Company, Google Play Music, YouTube Music App

Courtesy: JAGRAN NEWS

Youtube

फोटो: Tubefilter.com

गूगल ने बंद किये चीन के 3000 यूट्यूब चैनल

गूगल कंपनी ने चीन के कुल 3000 यूट्यूब चैनल्स को बंद कर दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से चीन विश्व भर में झूठी बातें फैला रहा था। गूगल ने कहा है कि, ''इन चैनलों पर डाले जाने वाली ज्यादातर सामग्री भी झूठी है। हमने जब इन वीडियो को देखने वालों के अकाउंट की जांच की तो वो भी फर्जी निकले हैं।'' इन यूट्यूब चैनल्स पर जानवर, संगीत और खेल के साथ विश्व में क्या चल रहा है इससे जुड़े वीडियो थे। 

शनि, 17 अक्टूबर 2020 - 04:56 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: China, Youtube, Google Company, Chinese Youtube Channels

Courtesy: JAGRAN NEWS

Paytm App

फोटो: The Economic Times

Paytm ने लॉन्च किया स्वदेशी मिनी एप स्टोर

गूगल कंपनी से विवाद होने के बाद अब डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फर्म Paytm अपना स्वदेशी मिनी एप स्टोर लॉन्च करने जा रहा है। Paytm कंपनी ने दावा किया है कि Decathlon, Ola, Rapido, Dominos Pizza जैसे लगभग 300 एप्स Paytm एप स्टोर से जुड़ने वाले हैं। गूगल कंपनी ने अपने प्ले स्टोर से Paytm एप को बैन कर दिया था जिस वजह से अब भारतीय एप डेवेलपर्स का ये मानना है कि, भारत देश को अपने एप स्टोर की ज़रूरत है। 

सोम, 05 अक्टूबर 2020 - 03:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Paytm, Google Playstore, Indian App Store, Google Company

Courtesy: JAGRAN NEWS