Google Play Store

फोटो: The Verge

गूगल प्ले स्टोर के नए अपडेट में आये बग के कारण प्रभावित हो रही है स्मार्टफोन्स की बैटरी

गूगल प्ले स्टोर में नया अपडेट जारी हुआ है, परन्तु इस नए अपडेट के बाद इसमें एक नया बग भी आ गया है। इस बग की वजह से उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पता चला है कि, बग का प्रभाव OnePlus, Oppo और Asus स्मार्टफोन्स की बैटरी पर पड़ रहा है। अभी तक इस मुसीबत की असल वजह सामने नहीं आई है, किन्तु माना जा रहा है की सीपीयू के आसामान्य उपयोग के कारण यह हो सकता है।  

मंगल, 29 सितंबर 2020 - 05:52 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google, Google Playstore Bug

Courtesy: JAGRAN NEWS