pumpkin seeds

फोटो: Downshiftology

बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल करें कद्दू के बीज

बालों को सुंदर और घना बनाने के लिए कद्दू के बीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है जो कि अमीनो एसिड, विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर होते है। इसमें न्यूट्रीशन होता है जो बालों का टेक्सचर बनाए रखता है। इसे हेयर पैक में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  बीज सूखाकर नारियल तेल में मिलाकर पीसने के बाद छान लें। इस तेल को नियमित तौर पर बालों में लगाने से बालों को फायदा होता है।

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: hair growth, HAIR OIL, HAIR FALL

Courtesy: News 18 Hindi

Lauki Oil Benefits

फोटो: Hari Bhoomi

लौकी के इस्तेमाल से सफेद बाल होंगे काले

लौकी एक सब्जी होने के साथ ही आयुर्वेदिक दवा भी है। जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन की कमी हो जाती है तब बाल अपना काला रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं। लौकी का इस्तेमाल कर इस हार्मोन की कमी को दूर सकते हैं। लौकी के तेल से न केवल बालों की जड़ मजबूत होती है बल्कि बालों को सफेद होने से भी रोक सकते हैं। लौकी में फाइबर, फॉस्फोरस, विटामिन्स, सोडियम, आयरन और पोटैशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं।

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 08:10 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: HAIR OIL, benefits, HAIR FALL

Courtesy: Zee News Hindi

skin care in night

फोटो: skin care.com

रात को सोने से पहले अपनाएँ ये ब्यूटी टिप्स, स्किन में आएगी चमक

रोज़ रात को सोने से पहले अपने चेहरे को पानी से ज़रुरु धोएं। स्किन की चमक को बरक़रार रखने के लिए रात को सोने से पहले हर्बल फेस मास्क का इस्तेमाल करें। रोज़ रात को सोने से पहले अपनी आँखों पर क्रीम लगाएं और आँखों में आई ड्राप ज़रूर डालें। अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें। रोज़ रात को सोने से पहले तेल से अपने बालों की मालिश करना ना भूले। 

रवि, 03 जनवरी 2021 - 06:52 PM / by सपना सिन्हा

Tags: skin care, eye drop, HAIR OIL

Courtesy: her zindagi

DANDRUFF

फोटो: kezzieb hair

आसान तरीके से पाएं डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए छह सात आंवलो को लेकर उसमे चाक़ू से हलके छेद कर दें। अब सरसों के तेल में थोड़ा सा ऑलिव आयल और आंवले को मिलाकर अच्छे से गर्म कर लें। जब ये तेल ठंडा हो जाये तो इसे छानकर एक शीशी में बंद कर दे। हफ्ते में दो बार इस तेल के इस्तेमाल से आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी। 

बुध, 30 दिसम्बर 2020 - 07:37 PM / by सपना सिन्हा

Tags: DANDRUFF, HAIR OIL, OLIVE OIL

Courtesy: HARIBHUMI