Heavy Rain

फोटो: Navbharat Times

मौसम का अपडेट: आईएमडी ने भारत के कई हिस्सों में बारिश के बाद किसानों से किया कटाई स्थगित करने का आग्रह

भारत के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण मौसम कार्यालय ने किसानों से पंजाब और हरियाणा में सरसों की फसल और मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में गेहूं और दालों की फसल की कटाई स्थगित करने को कहा है। IMD ने कहा, "पंजाब, हरियाणा में बारिश बंद होने तक सरसों की कटाई स्थगित कर दें; यदि पहले ही कटाई हो चुकी है, तो नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर स्टोर करें। गेहूं की फसलों की सिंचाई रोक दें… read-more

शुक्र, 17 मार्च 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: weather updates, imd alert, Farmers, Postpone, harvesting, rains

Courtesy: Amar Ujala News

Rain water harvesting system

फोटो: India Water Portal.org

‘रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम’ के जरिये हर साल बचा रहें 25 लाख लीटर बारिश का पानी

हरियाणा के 32 वर्षीय सरपंच सत्यदेव गौतम ने भिडूकी ग्राम पंचायत में चार अलग-अलग स्थानों पर ‘रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम' बनाकर एक नया मिसाल कायम की है। इस सिस्टम से हर साल 25 लाख लीटर बारिश के पानी की बचत होने के साथ ही लगभग 18 हजार की आबादी वाले इस गाँव में अब लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पहल की सराहना की है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 07:41 PM / by Shruti

Tags: Haryana, Bhiduki Panchayat, rain water, harvesting, PM Modi