फोटो: Glamor
सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाएगा ये होममेड हल्दी लिप बाम
हल्दी लिप बाम बनाने के लिए 1 चम्मच ग्लिसरीन में 2 चम्मच पेट्रोलियम जेली, 1 चम्मच शहद, चुटकी भर हल्दी और ट्री टी ऑयल की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से मिक्स करके किसी कंटेनर में भर लें। लीजिये आपका होममेड बाम तैयार है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले होंठों को पानी से धो लें। अब होंठों पर थोड़ा लिपबाम लगाकर होंठों की मसाज करें। 2-3 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे ऐसे ही रहने दें।
Tags: HOME MADE LIP BALM, TURMURIC, TEA TREE OIL
Courtesy: Panjab Kesari