March in Budapest

फोटो: Yahoo News

हंगरी: चीनी यूनिवर्सिटी बनाने का विरोध कर रहे हैं हजारों लोग

हंगरी की राजधानी में हजारों लोग सड़कों पर उतर कर चीनी यूनीवर्सिटी बनाने का विरोध कर रहे हैं। हंगरी सरकार ने चीनी यूनीवर्सिटी को बुडापेस्ट के बाहरी इलाके में कैम्पस खोलने की मंजूरी दी थी। विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि चीन की फुदान यूनिवर्सिटी का कैम्पस देश में खुलने से कम्युनिस्ट विचारधारा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे कम्युनिस्ट हावी हो जाएंगे। बुडापेस्ट के मेयर ने भी मार्च में हिस्सा लिया और सरकार का विरोध किया।

सोम, 07 जून 2021 - 01:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hungary, Europe, China, University Students

Courtesy: Bhaskar News