फोटो: Jansatta
लंबी बीमारी के बाद हुआ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
पाकिस्तान जियो न्यूज ने आज बताया कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अमेरिकी अस्पताल में निधन हो गया। मुशर्रफ पाकिस्तान के 10वें राष्ट्रपति थे और उन्होंने 1998 से 2001 तक पाकिस्तान की ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के 10वें अध्यक्ष और 1998 से 2007 तक… read-more
Tags: pervez musharraf, Death, former pakistan president, illness
Courtesy: News 18
फोटो: Hindi Samachar
हाथ-पैरों में लगातार झनझनाहट या सुन्न होना हो सकते हैं बीमारी के लक्षण
हाथ-पैरों में कमजोरी और झुनझुनी का लगातार एहसास होना मैग्नीशियम, विटामिन बी की कमी एवं डायबिटीज के लक्षण हो सकते है। ये निशानी शरीर में कोई नस जो रीढ़ की हड्डी के आसपास है उसमें दबाव पड़ने की वजह से भी हो सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार इसे एक्सरसाइज, सिकाई और मालिश के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। एक्सरसाइज करने से नस को खुलने का मौका मिलता है वहीं सिकाई से नसों में खून का बहाव बढ़ जाता है जिससे शरीर की दूसरी परेशानियों में भी राहत मिलती है।
Tags: Health $ Fitness, weakness, Human Body, illness
Courtesy: Sports Keeda News