Dry fruits

फोटो: Mumbai Live

अफगान में तालिबान की हुकूमत के चलते भारत में महंगे हुए ड्राई फ्रूट्स

अफगानिस्तान और तालिबान के बीच चल रही लड़ाई का असर भारतीय बाजार पर पड़ना शुरू हो गया है। भारत में अफगानिस्तान और काबुल से माल की सप्लाई रुक जाने के कारण ड्राई फ्रूट की कीमतों में बढ़ोतरी आई है। इसमें बादाम, काजू, मुनक्का, अंजीर आदि की कीमतों में 200 रुपए तक का इजाफा हुआ है। त्योहार के चलते मेवों की बढ़ती मांग को देखते हुए आगामी समय में ड्राई फ्रूट्स की किल्लत देखी जा सकती है।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: India, Indian Markets, Afganistan, Import ban

Courtesy: Zeenews