Edible Oil

फोटो: India Today

सस्ते होंगे खाद्य तेल, सरकार ने घटाई इंपोर्ट ड्यूटी

खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 5.5 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। तेल उद्योग के शेयरधारकों और राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ सितंबर दस को हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। साथ ही बैठक में खाद्य सचिव सुधांशु पांडे द्वारा खाद्य तेल की कीमतों, जमाखोरी तथा व्यापारियों पर स्टॉक सीमा करने की बात पर भी जोर दिया गया है।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 02:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Edible Oils, Import duties, Central Government, business

Courtesy: Zee Business

Automobile-Union Budget

फोटोः SarvGyan

बजट का तोहफा, गिर सकती है वाहनों की कीमत

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यूनियन बजट में आम बजट 2021-22 में स्टील उत्पादों पर आयात शुल्क को 12.5 फीसदी से घटा कर 7.5 फीसदी कर दिया है। स्टील के आयात पर शुल्क कम होने से सभी तरह के वाहनों की कीमतों में एक से तीन फीसदी तक कमी आ सकती है। वर्ष की शुरुआत में ऑटो निर्माताओं ने लागत बढ़ने के कारण कीमतों में इज़ाफ़ा कर दिया था पर अब कीमतों में फिर से कमी आ सकती है।  

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 06:50 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Automobile, Import duties, Nirmala Sitharaman, Union Budget 2021

Courtesy: AMARUJALA

Gold Import rates

फोटोः Depositphotos

नए बजट में सोना-चांदी पर लगने वाले आयात शुल्क में हुई पांच फीसदी की कटौती

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते समय सोने और चांदी के आयात शुल्क में भारी कटौती करने की घोषणा की है। वर्त्तमान में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क भरना पड़ता है जिसमें अब पांच फीसदी कटौती कर दी जाएगी। जिससे सोने-चांदी पर केवल 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगेगा। वित्तमंत्री ने बताया की ताम्बे पर लगने वाले आयात शुल्क को भी 2.5 फीसदी घटा दिया गया है और साथ ही स्टील का आयात शुल्क भी कम करने का एलान किया है। 

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 04:00 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Gold and Silver Price, Import duties, Nirmala Sitharaman, Union Budget 2021

Courtesy: AMARUJALA