Edible oil

फोटो: News 18

आयात शुल्क घटने से खाद्य तेल सोयाबीन और बिनौला की कीमतों में आई गिरावट

खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने देश में अगस्त 20 को आयात शुल्क में कटौती की है। शुल्क में कमी के चलते तेल–तिलहन बाजार में सोयाबीन और बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक पहले के मुकाबले शुल्क में लगभग 7.5 प्रतिशत की कटौती की गई है, जिससे तेल के दामों में 1 रूपये प्रति किलो के बराबर गिरावट आई है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: soyabean oil, Vegetable Oil, Edible Oils, import tax

Courtesy: Live Hindustan