India vs China

फोटो: Times Now

हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से चीन नहीं हटाएगा अपने सैनिक

कमांडर स्तरीय बातचीत के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट पर तैनात अपनी सेना को पीछे हटाने से साफ मना कर दिया है। चीन ने भारत को जो हासिल हुआ है उसकी ख़ुशी मनाने की नसीहत भी दी है। चीन की इस हरकत के बाद देपसांग प्लेन समेत कई इलाकों में तनाव की स्थिति बन गयी है। बता दें, पिछले साल गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी ।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 02:21 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Chinese Military, gogra post, hot spring, india china face off

Courtesy: Amarujala News

Ajit doval

फ़ोटो: Getty images

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीन और पाकिस्तान को दी दो टूक चेतावनी

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बड़ा बयान देते हुए चीन और पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है। डोभाल ने कहा -" इतिहास गवाह है कि भारत ने कभी भी किसी भी देश पर हमला नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि जहां से खतरा होगा, वहीं प्रहार किया जाएगा।" युद्ध की बात पर बयान देते हुए एनएसए ने कहा कि हम वहीं लड़ेंगे जहां पर आपकी इच्छा है यह कोई जरूरी तो नहीं, हम वहां युद्ध लड़ेंगे जहां से हमें खतरा महसूस हो रहा है।

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 09:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Ajit Doval, NSA, india china face off

Courtesy: News18hindi

Donald trump and Narendra modi

फ़ोटो: Getty images

अमेरिका ने जताई भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा

आने वाले सप्ताह में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर इंडिया आने वाले हैं। इंडिया आने से पहले भारत के साथ रहने की बात कहते हुए ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने अक्टूबर 24 के दिन कहा कि हिमालय से लेकर दक्षिण चीन सागर तक इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार को देखते हुए, यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम भारत जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करें।

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 09:17 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, india china face off, trump administration

Courtesy: AMARUJALA NEWS