MIG-21 Crash

फ़ोटो: You Tube

जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय वायु सेना का मिग-21 सुपरसोनिक फाइटर जेट विमान

भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से जैसलमेर में मिग-21 के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए बताया, दिसंबर 24 की शाम करीब 8.30 बजे वायुसेना का मिग-21 विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने के बाद मिग-21 में आग लग गई। इस क्रैश में जलने की वजह से विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई है। जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने कहा कि डेजर्ट नेशनल पार्क एरिया में यह लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

शनि, 25 दिसम्बर 2021 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Indian Air force, Fighter Aircraft, jet crash, MiG-21 crash

Courtesy: NDTV India

Vivek Ram Chaudhari

फोटो: Hindustan Times

पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच वायु सेना चीफ ने कहा शॉर्ट नोटिस पर होगा एक्शन

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ हो रही सैन्य तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना के चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने दिसंबर 18 को हैदराबाद में डुंडीगुल की एयरफोर्स अकादमी में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड़ के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वहां हालातों में कोई बदलाव होता है तो एयरफोर्स किसी भी शॉर्ट नोटिस पर एक्शन शुरु करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यहां अभी पूर्ण रूप से सैन्य तनातनी कम नहीं हुई है।

शनि, 18 दिसम्बर 2021 - 06:35 PM / by रितिका

Tags: IAF, Indian Air force, INDIA CHINA BORDER ISSUE, INDIA CHINA border(1346)

Courtesy: Zee News

Film Tejas

फोटो: Zee News

अक्टूबर 5, 2022 को रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस'

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेजस' की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म अक्टूबर 5, 2022 को दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत वायु सेना की पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म तेजस की टीम का कहना है कि यह कहानी सभी को प्रेरित करने और बहादुर सैनिकों के प्रति गर्व महसूस करवाने के लिए है।

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 12:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Film tejas, Kangana Ranaut, India, Indian Air force

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

LCA Tejas

फोटो: Defence View

हैमर मिसाइलों से लैस होगा भारत का स्वदेशी फाइटर जेट तेजस

भारतीय वायु सेना स्वदेशी फाइटर जेट तेजस की मारक क्षमता को बढ़ाने जा रही है। इसके लिए फ्रांस को हैमर मिसाइलों का आर्डर दिया गया है। इन मिसाइलों की रेंज  70 किलोमीटर है। यह हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम है। भारत को हैमर की पहली खेप राफेल विमान के साथ ही मिली थी। अब भारत इन मिसाइलों को तेजस में लगाना चाहता है, जिससे वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा।

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 04:20 PM / by अमित व्यास

Tags: Indian Air force, Tejas, Defence, National

Courtesy: Amar ujala news

Airforce in Ladakh

फोटो: Chanakya Forum

14 हजार फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना ने किया युद्धाभ्यास

भारतीय सेना इन दिनों दुश्मन के होश उड़ाने के लिए आसमान में युद्धाभ्यास कर रही है। भारतीय सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड पूर्वी लद्दाख में एयरबॉर्न युद्धाभ्यास में व्यस्त है। इसमें 50 इंडीपेंडेंट पैरा ब्रिगेड एक्सरसाइज के जरिए आसमान से सीमा में घुसकर हमला किया जा रहा है। ये युद्धाभ्यास 14 हजार फीट की ऊंचाई पर वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और अमेरिका के विशेष पैराशूट के जरिए किया जा रहा है।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Airforce, Indian Air force, Eastern Ladakh, Ladakh

Courtesy: ABP News

Indian Air Force Day

फोटोः EnterHindi

भारत में आज मनाया जा रहा 89वां भारतीय वायुसेना दिवस

भारत में हर बार की तरह इस बार भी अक्टूबर 8 को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। यह भारतीय वायुसेना की स्थापना का 89वां वर्ष है। भारतीय वायुसेना को दुनिया के सबसे पराक्रमी वायुसेना में से एक माना जाता है। भारत के स्वतंत्रता से पहले अक्टूबर 8,1932 को वायुसेना की स्थापना हुई थी। उस वक्त वायुसेना का नाम रॉयल इंडियन एयर फोर्स (आरआईएएफ) रखा गया था, लेकिन आजादी के बाद इसका नाम इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) रख दिया गया। 

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 02:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: indian air force day, History, Indian Air force, National

Courtesy: newsnationtv

Akash prime missile

फोटो: Times Now

डीआरडीओ ने किया 'आकाश प्राइम' मिसाइल का सफल परीक्षण

ओडिशा के चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा 'आकाश प्राइम' नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल 'आकाश मिसाइल' का एडवांस वर्जन है। जो अपने लक्ष्य को वर्तमान आकाश प्रणाली की तुलना में अधिक सटीक तरीके से भेदने में सक्षम है। इस मिसाइल में जलवायु की विषम परिस्थितियों से निपटने की क्षमता के साथ-साथ  -20 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस पर काम करने वाली बैटरियों की सुविधा भी मौजूद है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 03:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Akash prime missile, missile testing, DRDO, Indian Air force

Courtesy: India TV news

Air Marshal VR Chaudhari

फोटो: Twitter

नए वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए एयर मार्शल वी आर चौधरी

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी नए वायुसेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। वर्तमान में एयर मार्शल वी आर चौधरी वायु सेना के उप प्रमुख हैं। जो वायु सेना प्रमुख के रूप में अपना पदभार अक्टूबर एक से वर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद से संभालेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सितंबर 21 को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है। एयर मार्शल वी आर चौधरी को सैन्य पुरस्कार ‘अति विशिष्ठ सेवा मेडल… read-more

बुध, 22 सितंबर 2021 - 05:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Indian Air force, Airforce, Chief Air Marshal, Air Chief Marshal RKS Bhadauria

Courtesy: India TV

RKS Bhadauria

फोटो: Shortpedia

भारतीय वायुसेना अगले दो दशकों में 350 विमान खरीदेगी: वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सितंबर 8 को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना अगले दो दशकों में करीब 350 विमान खरीदने पर विचार कर रही है। भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र पर एक सम्मेलन में एक संबोधन में, वायु सेना प्रमुख ने चीन से चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की समग्र ताकत को बढ़ाने के लिए विषम क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता के बारे में भी बात की।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 10:25 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian Air force, air craft, rks bhadauria

Courtesy: Navbharat Times

AK-103 Assault Rifles

फोटो: DefenceXP

70 हजार एके-103 राइफल्स की आपात खरीद करेगी भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना द्वारा रूस से आपात स्थिति में 70 हजार एके-103 राइफल्स की खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। अमेरिका के आधुनिक हथियारों के तालिबान के हाथ लगने के बाद भारतीय वायुसेना ने यह फैसला लिया है। एके-103 राइफल्स का उपयोग वायुसेना के संवेदनशील एयरबेसों पर किया जाएगा। इससे भारतीय वायुसेना आतंकियों से बेहतर ढंग से निपट सकेगी। भारतीय वायुसेना को जल्द ही 'मेक इन इंडिया' के तहत 80 हजार एके-203 राइफल्स भी दी जाएंगी। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 12:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Indian Air force, Assault Rifles, Russia, National

Courtesy: Amar Ujala News