PUBG APP

फोटो: DNA India

PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, भारत में हो सकती है वापसी

कुछ दिन पहले भारत सरकार ने चीन की 118 एप्स को बैन करने का फैसला लिया था, जिसमे लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग एप (PUBG) भी शामिल था। अब PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने इस वजह से, भारत से वापिस जुड़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, और चीन स्थित टेनसेंट से नाता तोड़ने का फैसला ले लिया है। PUBG कंपनी ने कहा है कि, ''आगे बढ़ते हुए हमने फैसला किया है कि पबजी कॉरपोरेशन देश में इस गेम की पब्लिशिंग की जिम्मेदारी को संभालेगा।'' 

बुध, 09 सितंबर 2020 - 01:59 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PUBG Ban, PUBG CORPORATION COMPANY, Indian government, Chinese Apps

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Rajasthan

फोटो: Britannica

तेल और गैस के बाद, राजस्थान के रेगिस्तान में मिला पानी का भंडार

राजस्थान का रेगिस्तान में पाक सीमा से सटे प्रदेश के बाड़मेर जिले के माडपुरा बरवाला में पानी का छोटा सागर मिला है। इसमें 4 हजार 800 खबर लीटर पानी मौजूद है, भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है की यह पानी कई साल तक 10 लाख की आबादी की प्यास बुझा सकता है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का कहना है कि, ज़रूरतमंदो को पानी मिल सके इस दिशा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय को काम करना चाहिए।

बुध, 26 अगस्त 2020 - 05:11 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Rajasthan, water crisis, Indian government

Courtesy: Jagran