America Airstrike On Syria and Iraq

फोटो: The Guardian

इराक और सीरिया में अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक

इराक और सीरिया में इजराइल के लिए खतरा बनते जा रहे ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं। जून की शुरुआत में इराक में हुए रॉकेट हमले में एक अमेरिकी सैनिक और अन्य गठबंधन सैनिकों के घायल होने पर अमेरिका की ओर से यह जवाबी कार्रवाई की गई। अमेरिका के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किरबी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। 

सोम, 28 जून 2021 - 10:40 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Iraq, syria, America, Air Strike, World

Courtesy: News 18 Hindi

Baghdad Suicide Attack

फोटो: The Times Of Israel

बगदाद में हुए आत्मघाती हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ

बगदाद में हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। बग़दाद में आत्मघाती विस्फोट होने के कारण अभी तक कुछ 30 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है, और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हमला बगदाद के बाब अल-शरीकी कॉमर्शियल क्षेत्र में हुआ था। बगदाद में काफी समय से आर्थिक स्थिति को लेकर राजनीतिक तनाव तनाव चल रहा है, जिस बीच इस सुसाइड अटैक को अंजाम दिया गया।

शुक्र, 22 जनवरी 2021 - 12:56 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: islamic state, Iraq, baghdad, Terrorism

Courtesy: JAGRAN NEWS

Baghdad Suicide Attack

फोटो: The Times Of Israel

Iraq: बगदाद में हुए आत्मघाती हमले में 6 व्यक्तियों की हुई मृत्यु

ईराक देश की राजधानी बगदाद में एक भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में लगभग 6 लोगों की मृत्यु हो गई है और कुछ 25 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमे से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। वहां के तीन पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ''सेंट्रल बगदाद के कमर्शियल सेंटर में दो धमाके हुए हैं, और यह एक आत्मघाती हमला है।'' बगदाद के तायारान स्क्वायर में इस हमले में हुए विस्फोट की आवाज सुनी गई है।

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 03:42 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: suicide attack, baghdad, Iraq, Terrorism

Courtesy: JAGRAN NEWS

IS Attack

फोटो: Business Insider

IS ने किया इराक में हमला, छह पुलिस कर्मियों और तीन लोगों की हुई मौत

इस्लामिक स्टेट (IS) ने नवंबर 21 को इराक में दुबारा हमला किया है। पुलिस और स्थानीय अधिकारी ने कहा है कि, ''इस्लामिक स्टेट ग्रुप द्वारा नवंबर 21 को किए गए हमले में छह इराकी सुरक्षाकर्मियों और तीन नागरिकों की मौत हो गई।'' वहाँ सड़क के किनारे पड़े हुए एक विस्फोटक से कार की टक्कर हुई, जिसके बाद इस जगह पुलिस कर्मियों एवं अर्धसैनिक बलों की बचाव टीम पहुंची, जिन पर जिहादियों ने गोलियां बरसा दीं। मारे गए लोगों के बीच, मुख्य रूप से शिया बल के जवान सुन्नी… read-more

रवि, 22 नवंबर 2020 - 02:39 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Iraq, islamic activists, IS Attacks, Terrorism

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR