फोटो: Sarkar Satta
मराठी अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे का कार एक्सीडेंट में निधन
मराठी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री ईश्वरी देशपांडे का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा के बागा-कलंगुट में एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कार में मौजूद उसके दोस्त शुभम देगड़े की भी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने सितंबर 20 को उत्तरी गोवा के अरपोरा इलाके में गहरे पानी में डूबी एक कार के अंदर से दो शव बरामद किए।
Tags: ishwari deshpande, car accident, Death
Courtesy: Amar Ujala News