Gautam Chowdhary

फोटो: Allahabad highcourt

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम चौधरी ने 2200 मामलों के हिन्दी में दिए आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी हिन्दी भाषा का प्रयोग अपने आदेशों, निर्णयों व याचिकाओं में कर रहे हैं। न्यायमूर्ति गौतम जो कि 12 दिसंबर 2019 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए थे। अपनी अभी तक सेवा के दौरान वे 2200 से अधिक निर्णय हिंदी में दे चुके है।इस वर्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी जजों व वकीलों ने हिंदी में सभी न्यायालयी कार्य किए।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Allahabad High Court, justice Gautam Chowdhary, Hindi language, judiciary

Courtesy: Amar Ujala News

Sonal Sharma Milkman daughter Judge

फोटोः Indiatimes.com

दूध वाले की बेटी ने पहले प्रयास में पार की राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विसेज परीक्षा

राजस्थान के उदयपुर शहर में रहने वाली एक दूध वाले की बेटी सोनल शर्मा ने अपने पहले प्रयास में ही राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विसेज की परीक्षा पार कर ली है। 26 वर्षीय सोनल ने अपनी पूरी पढ़ाई गौशाला में रहकर पूरी की है, जिसमे उन्होंने बीए, एलएलबी, और एलएलएम की परीक्षाए प्रथम श्रेणी से पार की है। इस उपलब्धि के बाद सोनल शर्मा को राजस्थान सेशन कोर्ट में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जायेगा। 

बुध, 30 दिसम्बर 2020 - 01:26 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sonal Sharma, Rajasthan court, judiciary

Courtesy: AMARUJALA NEWS