working conditions office

फोटो: SwissInfo

सप्ताह में चार दिन जाना होगा ऑफिस, जुलाई से लागू होगा नियम

केंद्र सरकार चार नए लेबर कोड जुलाई से लागू करने की तैयारी में है, जिसके बाद ऑफिसों में बड़ा बदलाव होगा। लेबर कोड लागू होने से काम के घंटे, टेक होम सैलरी और पीएफ में भी बड़ा बदलाव होगा। माना जा रहा है कि सरकार इस कोल डो जुलाई एक से लागू कर सकती है। नए कोड में काम के अधिकम 12 घंटे करने का प्रस्ताव है। कर्मचारी को हर 5 घंटे में 30 मिनट का ब्रेक मिलेगा।

सोम, 13 जून 2022 - 01:31 PM / by रितिका

Tags: Central Government, Modi Government, labour codes, Working Condition

Courtesy: Zee News