Lee Myung-bak

फोटो: Los Angeles Times

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार फैलाने के जुर्म में भेजा गया जेल

सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर मिलने के बाद दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग बाक को फिर से जेल भेज दिया गया है। ली म्युंग पर साल 2008 से लेकर 2013 तक के शासन के दौरान भ्रष्टाचार फैलाने और कई बड़ी कंपनियों से रिश्वत लेने की वजह से कोर्ट में उनपर केस चल रहा था। इस मुकदमें में अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुल 17 साल की जेल में रहने की सजा सुनाई है। उनके भ्रष्टाचार फ़ैलाने के कारण कोरिया की आर्थिक स्थिति पर भी अधिक प्रभाव पड़ा था।

सोम, 02 नवंबर 2020 - 04:29 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: South Korea, Lee Myung Bak, Supreme Court Of Korea

Courtesy: JAGRAN