Putin

फ़ोटो: RTE

लिथुआनिया ने रूस के कैलिनिनग्राद तक रेल के जरिए जाने वाले सामानों पर लगाया प्रतिबंध, भड़का रूस

रूस की अपने एक और पड़ोसी देश लिथुआनिया से अनबन हो गई है। लिथुआनिया ने रूस के कैलिनिनग्राद तक रेल के जरिए जाने वाले सामानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद रूस भड़क गया है और उसने लिथुआनिया को चेतवानी दी है। इस पर लिथुआनिया ने जवाब देते हुए कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं। लिथुआनिया के इन प्रतिबंधों से कैलिनिनग्राड में रूस से होने वाला 50 फीसदी आयात रुक जाएगा।

गुरु, 23 जून 2022 - 05:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Russia, Lithuania, Rail, Import, Ban

Courtesy: News18

lithuania

फोटो: The Guardian

हाई प्रोफइल आतंकियों से जहां हुई थी पूछताछ, अब बेची जा रही है वो जगह

यूरोप के लिथुआनिया में आतंकी संगठन अलकायदा के कैदियों को रखने वाली जगह को अब बेचा जा रहा है। इसे डिटेंशन साइट वायलेट कहा जाता है। इस जगह का इस्तेमाल सीआईए ने वर्ष 2005 से 2007 के बीच हाई प्रोफाइल आतंकवादियों को पकड़कर उनसे पूछताछ करने के लिए किया था। इस जगह पर आतंकियों को साउंड प्रूफ कमरों में बेड़ियां और आंखों पर पट्टी बांधकर रखा जाता था। इस साइट में बिना खिड़की के साउंड प्रूफ 10 कमरे है। 

शुक्र, 28 जनवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Lithuania, Terrorists, Al Qaeda

Courtesy: Zee News