bhu

फोटो: DNA India

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगा लोन, बीएचयू ने की शुरुआत

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अब आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ब्याज मुक्त लोन देगा। इस लोन सुविधा का लाभ वो छात्र उठा सकेंगे जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। इस संबंध में बीएचयू ने बयान जारी कर बताया कि इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारक या कोविड 19 में माता पिता को खोने वाले छात्रों को मिलेगी। इस सुविधा के जरिए वार्षिक 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। 

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: Banaras Hindu University, loans and interests, education loan

Courtesy: NDTV

Standard Chartered Bank

फोटो: TV9 Bharatvarsh

स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने पेश की Interest Only Home Loan स्कीम

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने ऐलान किया क‍ि इंट्रेस्ट ओनली होम लोन की सुविधा बैंक के नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ग्राहक अपने मौजूदा होम लोन को किसी अन्य फाइनेंसर से स्टैंडर्ड चार्टर्ड में ट्रांसफर करने के लिए इंट्रेस्ट ओनली होम लोन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ ग्राहक 35 लाख रुपये से लेकर 3.5 करोड़ रुपये तक की लोन राशि के लिए ले सकते है। 

बुध, 16 फ़रवरी 2022 - 09:30 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Standard Chartered bank, Home Lone, loans and interests, HOME FACILITY

Courtesy: Zee News

ADB

फोटो: Devex

पिछले वर्ष भारत को ADB ने दिया सबसे ज्यादा कर्ज

एशियाई विकास बैंक ने पिछले वर्ष भारत को रिकॉर्ड 3.92 अरब $ (लगभग 28,224 करोड़ रुपये) के कर्ज़ का वादा किया था। इसमें भारत की कुल 13 परियोजनाओं को वित्तीय मदद दी गई थी। एडीबी ने कहा कि उसके परिचालन शुरू करने के बाद से लेकर अब तक ये भारत को दिया गया सबसे बड़ा कर्ज है। इसके साथ ही बैंक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार की तरफ कदम उठाने के लिए सरकार को वित्तीय मदद का अनुमोदन किया है।

शनि, 15 मई 2021 - 01:10 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: ADB, India, loans and interests, 2020

Courtesy: Jagran News

Icici bank

फ़ोटो: Jagran.com

आईसीआईसीआई बैंक ने घटाई होम लोन की ब्याज दर, 10 साल के सबसे निचले स्तर पर

आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन लेने वालों को सुनहरा अवसर दिया है। अब बैंक में होम लोन की ब्याज दर बीते 10 सालों में सबसे सस्ती कर दी गई है। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 5 के दिन ब्याज दर को घटाकर 6.70% कर दिया गया है वहीं, 75 लाख के ज्यादा के लोन वालों को 6.75% से भुगतान करना होगा। बता दें कि एसबीआई व अन्य बैंक पहले ही ब्याज दर में कटौती कर चुके है। हालांकि बैंक द्वारा दी जा रही यह सुविधा सिर्फ मार्च 31 तक ही लागू है।

शनि, 06 मार्च 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Home Loan, loans and interests, ICICI Bank

Courtesy: Aajtak