Women Officers-

फोटो: Samay Live

भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन किया गया महिला अधिकारियों का पहला बैच

भारतीय सेना ने महिला अधिकारियों को आर्टिलरी रेजिमेंट में अनुमति देकर महिलाओं की भूमिका का विस्तार किया है, जो कि एक प्रमुख मुकाबला समर्थन शाखा है। 29 अप्रैल, 2023 को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), चेन्नई में प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद पांच महिला अधिकारी आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल हो गई हैं। आर्टिलरी की रेजिमेंट में कमीशन की जा रही पांच महिला अधिकारियों (डब्ल्यूओ) को उनके पुरुष समकक्षों के समान अवसर और चुनौतियां प्रदान की जा रही हैं। … read-more

शनि, 29 अप्रैल 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: first batch, महिला अधिकारी, commissioned, regiment of artillery

Courtesy: Live Hindustan

Women Officers

फोटो: United News

सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार

सर्वोच्च अदालत ने भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन पर तैनात उन महिलाओं को स्थायी कमीशन में नियुक्त करने का आदेश दिया है, जिन्हें असेसमेंट में 60 फीसदी नंबर मिले। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि स्पेशल 5 सेलेक्शन बोर्ड के असेसमेंट बेहतरीन नंबर लाने वाली महिला सैन्यकर्मियों को स्थायी कमीशन में नियुक्ति दें। सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन न देने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई और कहा कि नई अर्जी मत डालिए।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 07:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Army, भारतीय सेना, Women Empowerment, महिला अधिकारी, Supreme Court

Courtesy: Hindustan Live