Umbrella

फोटो: Xinhuanet

विदेशों में भी बिक रहे हैं नेत्रहीन और विकलांगों द्वारा बनाए गए छाते

साल 2018 से, मुंबई के उपनगर, टैगोर नगर, विक्रोली में मौजूद नेशनल एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड एंटरप्राइजेज (NADE) नाम की एनजीओ अलग अलग तरह की छतरियां बना रही है। इन छतरियों को नेत्रहीन और विकलांग पुरुष और महिलायें बनाते हैं। NADE ने साल 1972 में एक नेत्रहीन सहकारी के रूप में इसका आरम्भ किया था। इस संस्था के द्वारा मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को विशेष शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

रवि, 20 जून 2021 - 02:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mentally Challenged persons, NGO, UMBRELLA

Courtesy: Panjab Kesari