Coronavirus

फोटोः Times OF india

कोरोना के कारण कर्नाटक के बिगड़ने लगे हालात

कर्नाटक में पिछले एक महीने में कोरोना का इलाज करवा रहे लोगो की संख्या 90 फीसदी तक बढ़ गई हैं। जुलाई 14 तक इलाज करवा रहे लोगो की संख्या 1933 थी और अगस्त 14 को ये बढ़कर 3682 हो गयी हैं। राज्य में 22,497 लोगो के मृत्यु की खबर आई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री बोम्मई के अनुसार माइक्रो कंटेंटमेंट जोन नहीं बनाने के कारण संक्रमण बढ़ रहा हैं और जल्द ही राज्य में लॉकडाउन भी लगाया जा सकता हैं।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 02:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Karnataka, CM Bommai, micro containment zone, Lockdown