Micromax In Note 2

फोटो: Gizmochina

जनवरी 25 को लॉन्च होगा Micromax In Note 2 स्मार्टफोन

Micromax In Note 2 जनवरी 25 को भारत मे लॉन्च किया जाएगा। My Smart Price की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। इसमें 6.43-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन हेलियो G95 प्रोसेसर पर चलता है। इसके साथ इसमें 5000mah की बैटरी दी गई है।

सोम, 24 जनवरी 2022 - 04:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: micromax, Micromax In Note 2, Smartphones, 48MP camera

Courtesy: Zee News

Micromax In Note 1 Pro

फोटो: 91Mobiles

जल्द लॉन्च हो सकता है Micromax In Note 1 Pro स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Micromax In Note 1 Pro लॉन्च करने जा रहा है। ये Micromax In Note 1 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 48MP का क्वैड रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G90 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें एक 5000mah की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 07:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: micromax, micromax in note 1 pro, Smartphones, Technology

Courtesy: Zee News hindi

Micromax in note 1

फ़ोटो: 91 mobile

Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने की बढ़ोतरी

भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि कम्पनी ने यह बढ़ोतरी सिर्फ नोट 1 के 4 जीबी - 64 जीबी वेरिएंट वाले फ़ोन में की है जिसकी कीमत अब 10,999 रुपये से बढ़कर 11,499 रुपये हो गई है। साथ ही 4 जीबी-128 जीबी वेरिएंट में बिना बदलाव हुए यह 12499 रुपये क़ीमत पर ही बिक रही है।

रवि, 02 मई 2021 - 01:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: micromax, Smartphones, Price Hike

Courtesy: Punjab kesari

Micromax In 1

फोटो: Firstpost

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया In 1 स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपना नया स्मार्टफोन Micromax IN 1 लॉन्च कर दिया है। बात करें इस नए स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें 6.67 इंच फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल  कैमरा, L1 Widevine और 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। वहीं, 4/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है और 6/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। फोन मार्च 26 दोपहर 12 बजे से Flipkart और Micromax वेबसाइट… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 05:37 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: micromax, Smartphones, Technology, Indian brand

Courtesy: Gadgets360