फोटो: India TV News
अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में बढ़ाए फुल क्रीम, भैंस के दूध के दाम
अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने विकास की पुष्टि की। इस साल 17 अगस्त को गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की। कीमतों में बढ़ोतरी इसके गोल्ड, ताजा और शक्ति वेरिएंट तक… read-more
Tags: amul milk, Price Hike, full cream milk, buffalo milk
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Times of India
त्योहार के दौरान रोटी की कीमत में हुआ इजाफा, दाम में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी
त्योहारों की शुरुआत होते ही रसोई में आटे के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। बीते एक महीने में आटे कीमत में 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण गेंहू के बढ़ते दाम है। खुदरा बाजार में गेहूं के दाम बढ़ रहे है, जिससे आटे के दामों में इजाफा हो रहा है। गेहूं के दाम 3 प्रतिशत बढ़ने के कारण ही आटे के दाम बढ़े है। खुदरा बाजार में ब्रांडेड आटा 33 से 40 रुपये प्रति किलो हुआ है।
Tags: business, Wheat, flour, Price Hike
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jagran Images
दिल्ली में कुकिंग गैस की कीमतों में हुई 2.63 रुपये की बढ़ोत्तरी
बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के शहरों में पाइप लाइन से सप्लाई होने वाली घरेलू रसोई गैस के दाम आज 2.63 रुपये प्रति यूनिविपाक्टष बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि दो सप्ताह से भी कम समय में घरेलू गैस की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि हुई है। दिल्ली में पाइप्ड कुकिंग गैस अब 50.59 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बिकेगी। पहले इसकी कीमत 47.96 रुपये थी।
Tags: piped domestic lpg, Price Hike, national capital
Courtesy: India TV
फोटो: Oneindia hindi
सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ाने का असर, सुधा कंपनी जुलाई 22 से बढ़ाएगी दाम
जीएसटी के 5% बढ़ने से बिहार में सुधा कंपनी ने अपने उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। सुधा कंपनी की दूध, लस्सी, मट्ठा और दही की कीमत बढ़ गई है। बढ़ी कीमत का मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया जीएसटी है। दाम बढ़ने के बाद 10 रुपए की लस्सी 12 रुपए की हो गई है। वहीं 25 रुपए में मिलने वाला प्लेन दही अब 30 रुपए में मिलेगा।
Tags: Price, Price Hike, GST, Central Government
Courtesy: news 18
फोटो: jantaserishta
अमूल कंपनी ने बढ़ाए अपने प्रोडक्ट्स के दाम, जीएसटी का हुआ असर
केंद्र सरकार ने जुलाई 18 से दूध, दही, आटा जैसे उत्पादों पर जीएसटी को 5 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद अमूल कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमत को बढ़ा दिया है। अमूल कंपनी ने दही, छाछ की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के मुताबिक फ्लेवर्ड दूध के दाम भी बढ़ाए गए है। माना जा रहा है कि आने वाले दनों में दूध के पैकेट के रेट भी बढ़ सकते है।
Tags: Amul, Price Hike, GST
Courtesy: news 18
फोटो: The Hindu
प्याज की महंगाई को रोकने के लिए मोदी सरकार ने उठाए कदम
प्याज के बढ़ते दामों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने ढाई लाख टन प्याज का स्टॉक रिजर्व बनाया है। इस स्टॉक के कारण 2022-23 में प्याज की भरपूर सप्लाई हो सकेगी। प्याज का ये अबतक का सबसे बड़ा स्टॉक है। जनता की सहूलियत के लिए सरकार इसे त्योहार के मौसम में जारी करेगी ताकि प्याज खरीदने में परेशानी ना होगा। सरकार के इस कदम से प्याज के दाम स्थिर रह सकते है।
Tags: Onion, Onion Price, Price Hike, Central Government
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
जीएसटी की नई दरें जुलाई 18 से होंगी लागू, हो रहा विरोध
जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में जीएसटी बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है, जिसके बाद आटा और डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ने तय माने गए है। बैठक में तय हुआ कि प्रि पैक्ड और प्रिलेबल्ड सामानों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। इसमें आटा, दही, लस्सी और छाछ आदि को शामिल किया गया है। इन पर 5 या 12 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने की संभावना है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Tags: GST, GST Council, GST Meeting, Price Hike
Courtesy: ABP Live
फोटो: Lokmat News
आज से 50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। कीमतों में बदलाव आज से प्रभावी होगा। इसके अलावा, 5 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी होगी। दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी की कीमत 1053 रुपये होगी। इस बीच, 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 8.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।
Tags: LPG, Price Hike, domestic commercial cooking gas, Delhi
Courtesy: News 18
फ़ोटो: Tata Motor
टाटा मोटर्स ने की अपने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा
टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जुलाई 1, 2022 से कंपनी के विभिन्न कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.5 फीसदी से लेकर 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। बढ़ी हुई कीमत मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। टाटा मोटर्स के वाहनों की मार्केटिंग अफ्रीका, मध्य पूर्वी देशों में भी की जाती है। इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, रूस और अन्य देशों में भी कंपनी का बिजनेस है।… read-more
Tags: Tata, Motors, auto, Price Hike, Commercial Vehicles
Courtesy: News18
फोटो: Edules
बढ़ती गर्मी में बढ़ सकती है दूध की कीमत, मांग में हुई बढ़ोतरी
बढ़ती गर्मी के बीच अब दूध की कीमतों में भी इजाफा होने की संभावना है। भारत में थोक दूध की कीमत में सालाना 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूध की मांग बढ़ने पर लोगों को इसके लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि दूध की मांग मुख्य रूप से बढ़ती खपत और भीषण गर्मी के कारण हुई है। मवेशियों के चारे की कीमत ने भी बढ़ोतरी का असर हुआ है।
Tags: Milk, milk price hike, Price Hike, hot weather
Courtesy: AajTak News