Mullah Mohammad Yaqoob

फोटो: India Today

कंधार हाईजैक के मास्टमाइंड का बेटा मुल्ला याकूब बना तालिबान सरकार का रक्षामंत्री

अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद वहां सरकार का गठन हो चुका है। इस सरकार में मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है। मुल्ला याकूब तालिबान के संस्थापक और कंधार हाइजैक के मास्टरमाइंड मुल्ला मोहम्मद उमर का बेटा है। वर्ष 1999 में आतंकी मसूद अजहर, मुश्ताक़ अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख की रिहाई के लिए भारतीय विमान को काठमांडू से हाइजैक कर कंधार ले जाया गया था। उस फ्लाइट में 176 यात्री मौजूद थे।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 11:45 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, kandhar, mulla mohammad hasan

Courtesy: Aaj Tak

Mullah Mohammad Hasan

फोटो: Free Press Journal

जल्द गठित होगी तालिबानी सरकार, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद होंगे प्रमुख

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के सभी नेताओ ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को सरकार का प्रमुख बनाने पर सहमति जताई है। साथ ही मुल्ला बरादर अखुंद और मुल्ला अब्दुस सलाम उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे। मुल्ला मोहम्मद हसन तालिबान मूवमेंट के संस्थापकों में से एक हैं, और कंधार से ताल्लुक रखते हैं।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 10:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, mulla mohammad hasan, Kandhar Incident

Courtesy: Aaj Tak