फोटो: Onmanorama
'दिल्ली क्राइम सीजन 2' सीरीज के कुछ सीन्स दोबारा होंगे शूट
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' के कई सीन्स को दोबारा शूट किया जा रहा है। दरअसल नेटफ्लिक्स ने ही मेकर्स को ये सीन दोबारा शूट करने को कहा है। यही कारण है कि इस का दूसरा सीजन आने में सामान्य से अधिक समय लग रहा है। वहीं कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण भी दूसरा सीजन देरी से शूट हुआ है। नेटफ्लिक्स निर्माता राजेश मापुस्कर और श्रोता तनुज चोपड़ा मेकर्स की शूटिंग से संतुष्ट नहीं है।
Tags: Netflix, Netflix Series, नेटफ्लिक्स इंडिया
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Janbharat Times
जारी हुआ अभिनेता अभिषेक बच्चन कि फिल्म 'दसवीं' का टीज़र
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' का टीज़र नेटफिल्क्स पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म अप्रैल 7 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। अभिषेक की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अभिषेक बच्चन ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, "10वीं की परीक्षा के लिए एक छात्र की तरफ से दूसरे छात्र को ढेर सारी… read-more
Tags: नेटफ्लिक्स इंडिया, Movies, Abhishek Bachchan
Courtesy: ABP News
फोटो: Netflix
Netflix जल्द ही भारत में ला सकता है 299 रुपये प्रति माह वाले नए Mobile+ प्लान
Netflix जल्द ही भारत में 299 रुपये प्रति माह वाले नए Mobile+ प्लान को लाने की तैयारी कर रहा है जिसे फ़िलहाल चुनिंदा ग्राहकों के साथ टेस्ट किया जा रहा है, इसलिए ये प्लान कंपनी की वेबसाइट पर शायद नहीं दिख सकता है। इस प्लान के तहत नेटफ्लिक्स यूज़र्स को हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग का विक्लप फ़ोन के साथ कंप्यूटर,पीसी और क्रोमबुक पर स्ट्रीमिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन इस प्लान के साथ आप अपने टीवी, कॉन्सोल या स्मार्ट डिवाइस पर स्ट्रीमिंग… read-more
Tags: Netflix, नेटफ्लिक्स इंडिया, New Plan, Mobile plus plan, HD streaming
Courtesy: Gadgets360 News